Surprise Me!

Rajasthan: अचानक अजगर ने युवक पर किया हमला और जकड़ लिए पैर, देखें वीडियो

2025-11-24 9,085 Dailymotion

कोटा के थर्मल परिसर में सोमवार को एक अजगर ने 70 साल के ठेकाकर्मी नंद सिंह पर हमला कर दिया। जब वह अपने काम में व्यस्त था, तभी अजगर ने अचानक पीछे से हमला करते हुए एक पैर को कस कर जकड़ लिया। ठेकाकर्मी की चीखें सुनकर आस-पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और अजगर के शिकंजे से छुड़ाने की कोशिश करने लगे।