Actor Dharmendra dies at age 89: बॉलीवुड के वेटरन और लीजेंड्री एक्टर, जिन्हें 'ही-मैन' के नाम से जाना जाता था, धर्मेंद्र का आज लंबी बीमारी के बाद 89 साल की उम्र में निधन हो गया. न्यूज ऐजेंसी IANS ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है. जिसके बाग पूरे फिल्म जगत और उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है. धर्मेंद्र ने मुंबई स्थित अपने जुहू आवास पर अंतिम सांस ली. उनके अंतिम दर्शन के लिए बेटी ईशा देओल सहित परिवार के सभी सदस्य घर पर इकट्ठा हो गए हैं. आइए, जानते हैं बॉलीवुड के इस सुपरस्टार की जिंदगी, संघर्ष और अंतिम इच्छा के बारे में सबकुछ ...
#Dharmendrapassesaway, #DharmendraHealth, #DharmendraHome, #dharmendrarip #dharmendradeath #dharmendranomore #HemaMalini, #MumbaiNews, #rip#Dharmendra
~HT.410~PR.115~ED.390~