Surprise Me!

राहुल गांधी ने SIR को लेकर केंद्र सरकार पर किया तीखा हमला, SIR को बताया ‘जुल्म’

2025-11-24 2 Dailymotion

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर एसआईआर को लेकर केंद्र सरकार पर भड़ास निकाली है। राहुल गांधी ने कहा कि एसआईआर के नाम पर देश भर में अफरातफरी मचा रखी है। इसी का नतीजा है कि तीन हफ्तों में 16 बीएलओ की जान चली गई। एसआईआर कोई सुधार नहीं, थोपा गया जुल्म है। राहुल गांधी के बयान से सियासी घमासान मच गया है। वहीं एनडीए नेताओं ने राहुल गांधी के बयान पर करारा जवाब दिया है।

#RahulGandhi #LeaderOfOpposition #SIRControversy #ParliamentNews #PoliticalDebate #IndiaPolitics #NDAResponse #BreakingNews #NationalIssues #PoliticalUpdates