बिहार के बाद अब झारखंड में भी SIR प्रक्रिया होनी है, लेकिन इसी के साथ सियासत और विवादित बोल भी सामने आ रहे हैं। अब झारखंड सरकार में मंत्री इरफान अंसारी ने बड़ा विवादित बयान दे दिया है। अंसारी ने SIR के खिलाफ लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर BLO आपके यहां आता है और आपका वोटर लिस्ट से नाम काटता है, तो उसे घर में घुसाकर ताला मार दीजिए, मैं आकर उसे खोलूंगा। इमरान के इस बयान के बाद बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी इरफान अंसारी पर एफआईआर दर्ज करने की बात कह रही है।
#JharkhandSIRcontroversy, #IrfanAnsaristatement, #voterlistrevision, #Biharelections2025, #BJPattacksminister, #ElectionCommissionreport, #SpecialIntensiveRevision, #boothleveofficer, #Jharkhandpolitics, #voterlistupdate