Surprise Me!

नकली नोटों का बड़ा रैकेट बेनकाब, 50 लाख तक खपा चुके थे नकली नोट

2025-11-24 15,002 Dailymotion

नकली नोटों का अवैध कारोबार भोपाल से प्रदेश के साथ महाराष्ट्र में चल रहा था। मौलाना, शिक्षक व व्यवसायी नोटों को खपा रहे थे। डॉक्टर प्रतिक नवलखे द्वारा टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी की आड़ में चल रहे नकली नोटों के अवैध कारोबार का खुलासा हुआ है। पुलिस ने नकली नोटों की छपाई करने वाला मास्टर माइंड डॉ. प्रतिक नवलखे और उसका हेंडलर व्यवसायी गोपाल उर्फ राहुल और शिक्षक दिनेश गोरे को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अब तक 45 से 50 लाख के नकली नोट बाजार में चला दिए। आरोपियाें को सात दिन 1 दिसंबर तक रिमांड पर लिया गया।