Ayodhya Ram Mandir Flag Hosting:25 नवंबर को एक बार फिर अयोध्या इतिहास रचने वाला है. दरअसल, इस दिन विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाएगा और इस दिन राम मंदिर के शिखर पर केसरिया रंग का ध्वज फहराया जाएगा. यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि त्रेता युग की पुनर्स्मृति जैसा अद्भुत दृश्य माना जा रहा है. श्री रामचरितमानस के मुताबिक, ''बंधन व पताका केतु और शिव बनाए मंगल हेतु'', अर्थात ध्वज स्वयं मंगल का सूचक है.#ayodhyalivenewstoday #ayodhyalivetoday #ayodhya #ayodhyalive #ayodhyadham #ayodhyarammandir #ayodhyamandir #ayodhyaram #ayodhyadarshanlive #rammandirinside #rammandir #rammandirayodhya