PM Modi और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के 673 दिनों बाद राम मंदिर के 161 फीट ऊँचे शिखर पर धर्मध्वजा फहराई। अभिजीत मुहूर्त में 2 किलो की केसरिया ध्वजा फहरते ही मंदिर का कार्य पूर्ण माना गया। ध्वजारोहण के दौरान PM मोदी भावुक हो उठे और हाथ जोड़कर प्रणाम किया। इससे पहले उन्होंने मोहन भागवत के साथ फर्स्ट फ्लोर बने रामदरबार में पूजा-अर्चना की, आरती की और रामलला के दर्शन किए। पीएम विशेष वस्त्र और चंवर लेकर पहुंचे थे। उन्होंने सप्त ऋषियों, लक्ष्मण जी और जलाशय के भी दर्शन किए।
#RamMandir #Ayodhya #PMModi #MohanBhagwat #Dhwajarohan #RamLalla #AyodhyaLive #RamMandirUpdates #HinduTemple #AyodhyaNews