CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा की आज तक हमारे राज्य को 7.83 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिल चुके हैं। सिर्फ़ प्रस्ताव ही नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर काम भी शुरू हो गया है। हम अपनी औद्योगिक नीतियों को लागू कर रहे हैं। हम उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ आने का न्योता दे रहे हैं। हम देश के सभी उद्योगपतियों को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि अब यहाँ नक्सलियों का कोई डर नहीं है।