Surprise Me!

यूक्रेन ने रूस युद्ध खत्म करने के लिए 28-सूत्रीय शांति योजना मानी? ट्रंप ने ज़ेलेंस्की पको झुकाया!

2025-11-25 16 Dailymotion

यूक्रेन की युद्ध कूटनीति निर्णायक मोड़ पर पहुँच गई है, क्योंकि अमेरिकी अधिकारियों के संकेत मिल रहे हैं कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने राष्ट्रपति ट्रंप की उभरती शांति योजना पर अस्थायी सहमति जता दी है। 8 लाख सैनिकों की सेना सीमा पर सहमति बनने की रिपोर्टों के बीच, अबू धाबी में आर्मी सेक्रेटरी डैन ड्रिस्कॉल की अगुवाई में हुई वार्ताओं ने असामान्य तेजी दिखाई है। सबसे संवेदनशील—सीमा और भूमि से जुड़े फैसले—अब वॉशिंगटन में ट्रंप और ज़ेलेंस्की की सीधी बातचीत पर निर्भर होंगे। उधर मॉस्को चेतावनी दे रहा है कि उसकी मांगों को नज़रअंदाज़ करने वाली किसी भी योजना को वह स्वीकार नहीं करेगा। आने वाले दिन यूक्रेन की सीमाओं और पूरे युद्ध की दिशा बदल सकते हैं।

#UkraineWar #TrumpPeacePlan #Zelensky #Russia #Kyiv #WarNegotiations #BreakingNews #USDiplomacy #DanDriscoll #AbuDhabiTalks #Geopolitics #UkraineCrisis #TerritorialDispute #MilitaryCap #PeaceDeal #WashingtonTalks #Lavrov #MoscowWarning #CriticalDays #WarUpdate #Diplomacy #USUkraineRelations #GlobalSecurity #HighStakes #PeaceFramework #CBSNews #WarBreakthrough #NegotiationUpdate #TrumpZelensky

~HT.410~ED.194~