Dharmendra Last Call: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया। उम्र 89 वर्ष थी। वे लंबे समय से अस्वस्थ थे और इस माह अस्पताल तथा बाद में घर पर इलाज चला। उनकी अंतिम फिल्म Ikkis 25 दिसंबर को रिलीज होगी। उन्होंने हिंदी सिनेमा में 300+ फिल्मों में काम कर, ‘ही-मैन ऑफ़ बॉलीवुड’ के रूप में अपनी पहचान बनाई। उनकी सरलता, मर्दानगी व सच्चाई दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी। विनम्र और असाधारण कलाकार धर्मेंद्र अब हम में नहीं रहे।
#Dharmendra #RIPDharmendra #NikitinDheer #BollywoodLegend #HeMan #GaramDharam #IndianCinema #BollywoodIcon #DharmendraDeath #FarewellDharmendra