Surprise Me!

UIDAI का बड़ा कदम: मोबाइल ऐप से अब आधार डेटा रहेगा लॉक, यूज़र की प्राइवेसी होगी और मजबूत

2025-11-26 12 Dailymotion

UIDAI ने आधार मोबाइल ऐप का नया अपडेट जारी किया है, जो यूज़र्स को पहले से कहीं ज्यादा तेज, आसान और सुरक्षित अनुभव देने के लिए तैयार किया गया है। नया ऐप अब पुराने स्मार्टफोन्स पर भी बिना किसी दिक्कत के चलता है, और इसका रीडिज़ाइन किया गया इंटरफेस यूज़र को उसकी जानकारी साफ और आसान तरीके से दिखाता है। प्रोफाइल लॉकिंग, एक्टिविटी लॉग और सीमित डेटा शेयरिंग जैसे नए फीचर्स के साथ यह ऐप डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखने का एक और मजबूत साधन बन गया है। नया अपडेट न सिर्फ स्पीड बढ़ाता है, बल्कि आधार से जुड़े रोजमर्रा के कामों को भी बेहद आसान बना देता है।

#Aadhaar #UIDAI #AadhaarUpdate #AadhaarApp #UIDAINews #AadhaarSecurity #AadhaarPrivacy #DataSecurity #CyberSafety #आधारअपडेट #AadharCardUpdate #AadharNewUpdate #AadharNewApp #AadharNewRules

~HT.408~