Surprise Me!

"पश्चिम बंगाल में लागू होगा CAA...", केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर भड़का विपक्ष 

2025-11-26 3 Dailymotion

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद बनाने को लेकर बवाल मचा हुआ है। इस बीच ममता सरकार पर हमला बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दे दिया है। गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बार ममता की सरकार जाने वाली है और आने वाले दिनों में SIR भी होगा और CAA भी लागू किया जाएगा...गिरिराज सिंह ने साफ कहा कि बंगाल में अब NRC भी कराया जाएगा। गिरिराज सिंह के इस बयान पर राजनीति भी शुरू हो गई है। विपक्ष के नेता गिरिराज सिंह और बीजेपी पर हमलावर हैं।  


#MAMATABANERJEE, #Specialintensiverevision, #westbengalsir, #SIRinwestbengal, #GirirajSingh, #CAa