West Bengal में SIR (Special Voter List Revision) को लेकर राजनीतिक तनाव लगातार बढ़ रहा है। TMC और CM Mamata Banerjee का कहना है कि SIR प्रक्रिया राज्य को निशाना बनाकर की जा रही है, जबकि BJP इसे पारदर्शिता की दिशा में जरूरी कदम बता रही है। इस वीडियो में हम देखेंगे कि SIR विवाद ने कैसे दोनों दलों के बीच नैरेटिव वॉर को तेज किया है और इसका राजनीतिक प्रभाव क्या हो सकता है। जानिए SIR प्रक्रिया क्या है, दोनों पक्ष क्या दावे कर रहे हैं, और इसका Bengal की राजनीति पर संभावित असर क्या होगा।
#BengalPolitics #SIRControversy #MamataBanerjee #BJP #TMC #WestBengalNews #ElectionUpdate #PoliticalAnalysis #VoterList
~HT.408~