पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर चल रही अफवाहों के बीच नया अपडेट आया है. Geo TV की रिपोर्ट के मुताबिक, अदियाला जेल प्रशासन ने बुधवार को उन अफवाहों को खारिज कर दिया, जिनमें दावा किया गया था कि PTI के संस्थापक को जेल से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया है. जेल प्रशासन ने जोर देकर कहा कि वह अभी भी जेल के अंदर हैं और उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है. इससे पहले इमरान खान की बहनों ने आरोप लगाया था कि उन्हें उनके भाई से जेल में मिलने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही अफगानिस्तान के एक वेब पोर्टल ने ये खबर चलाई की जेल में इमरान खान की हत्या कर दी गई है..
इमरान की मुश्किलों की शुरुआत होती है 9 मई 2023 से...इमरान खान इस्लामाबाद हाई कोर्ट में बायोमेट्रिक देने पहुंचे ही थे कि अचानक पाकिस्तानी रेंजर फ़ोर्स दरवाजा तोड़कर कोर्ट परिसर में धावा बोल देती है। पाकिस्तानी रेंजर्स इमरान खान को पकड़कर एक काले विगो वाहन में डालते हुए बाहर ले गए। ये गिरफ्तारी हुई थी अल-कादिर ट्रस्ट केस में, जिसे इमरान खान “राजनीतिक बदला” कहते रहे। इमरान खान को उठाए जाने के कुछ ही मिनटों में लाहौर से कराची, पेशावर से इस्लामाबाद तक देश भर में हज़ारों लोग सड़कों पर उतर आए। लाहौर में कोर कमांडर हाउस जलाया गया. रावलपिंडी में GHQ तक प्रदर्शनकारी घुस गए. पेशावर में रेडियो पाकिस्तान को आग लगा दी गई, हाईवे, सरकारी इमारतें, आर्मी इंस्टॉलेशन—हर जगह गुस्सा और अराजकता फैल गई. इतिहास में सेना को सीधे टारगेट करती ऐसी भीड़ पाकिस्तान ने कभी नहीं देखी थी। प्रदर्शनों में सेना अधिकारियों के परिवार भी शामिल हुए जो पाकिस्तान की राजनीति में अभूतपूर्व था। इंटरनेट बंद… सोशल मीडिया ब्लॉक… मोबाइल डेटा सस्पेंड…लेकिन आग, लपटें और विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। इमरान खान की ऐसे गिरफ्तारी पर अदालतें भी आमने-सामने आ गईं.इस्लामाबाद हाई कोर्ट इमरान की गिरफ्तारी को कानूनी बताया जबकि सुप्रीम कोर्ट ने गैर-कानूनी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 90 जवान कोर्ट में घुस आए…अदालत का सम्मान कहां बचा? इसके तुरंत बाद इमरान को जमानत मिली और वह बाहर आए।
#ImranKhan #PakistanPolitics #GeneralAsimMunir #ImranKhanArrest #PTI #PakistanArmy #ShehbazSharif #OneIndiaHindi #PakistanNews #ImranKhanCase #AdialaJail #BreakingNews
Also Read
Pakistan: इमरान खान को जेल भेजना चाहते थे जनरल मुनीर? वो कड़वी शुरुआत जिसने सब बदल दिया :: https://hindi.oneindia.com/news/international/pakistan-army-chief-asim-munir-and-imran-conflict-explained-2017-1439651.html?ref=DMDesc
Where Is Imran Khan: इमरान खान की जेल में कैसी है हालत? हमारा तो ठंड में गीजर भी हटवा दिया था- ख्वाजा आसिफ :: https://hindi.oneindia.com/news/international/where-is-imran-khan-adiyala-jail-rumours-pakistan-statement-1439369.html?ref=DMDesc
Pakistan: इन 6 वजहों से इमरान के साथ अनहोनी का शक! डॉक्टरों की मुलाकात भी कर दी बंद :: https://hindi.oneindia.com/news/international/pakistan-imran-khan-adiala-jail-mystery-6-reasons-1438893.html?ref=DMDesc
~ED.276~HT.408~GR.122~