हॉन्गकॉन्ग के ताइ पो जिले में लगी भीषण आग ने पूरे शहर को दहला दिया है। इस हादसे में 128 लोगों की मौत हो चुकी है और 280 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। सरकार ने इसे क्रिमिनल मामला मानकर जांच शुरू कर दी है और ठेकेदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर ज्वलनशील सामग्री का उपयोग करने के आरोप हैं। आग इतनी तेजी से फैली कि लोग अपने कमरों में फंसकर तड़पते रहे। एक फायर फाइटर की भी मौत हो गई। परिवार न्याय की मांग कर रहे हैं और शहर में गुस्सा लगातार बढ़ रहा है।
#HongKongFire #HongKongNews #TaiPoFire #BreakingNews #ChinaNews #HongKongAccident #PublicHousingFire #HongKongUpdate #WorldNews #FireTragedy
~HT.318~