Surprise Me!

Israel Attack on Syria: इजरायल ने Damascus के पास आधी रात बरसाए बम, 13 की मौत... कई गंभीर घायल

2025-11-28 3 Dailymotion

Israel Attack on Syria: सीरिया की राजधानी दमिश्क (Israel Air Strike on Damascus) के बाहरी इलाकों से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। इज़राइल ने देर रात हवाई और ड्रोन हमले किए, जिनमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा नागरिक घायल बताए जा रहे हैं। यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब बीते एक साल से सीरिया के कई इलाकों में तनाव लगातार बढ़ रहा है। यह हमला दमिश्क के पास मौजूद बेइत जिन (Beit Jinn) नाम के कस्बे में हुआ। स्थानीय लोगों की मानें तो देर रात आसमान में तेज़ धमाके सुनाई दिए। उसके बाद इलाके में आग लग गई और कई घर पूरी तरह मलबे में बदल गए।

#Syria #Damascus #Israel #BreakingNews #MiddleEast #Airstrike #SyriaWar
#WorldNews

~HT.410~PR.89~ED.276~GR.122~