Surprise Me!

Karnataka CM Controversy: Siddaramaiah की कुर्सी गई तो Congress का खेल खत्म? | DK Shivakumar News

2025-11-28 2 Dailymotion

कर्नाटक की राजनीति में बड़ा तूफान उठ गया है। खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस में अंदरूनी टकराव बढ़ गया है और सीएम सिद्धारमैया की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है। इसी बीच डीके शिवकुमार के नॉट-रीचेबल होने से सियासी हलचल और तेज हो गई है। अविश्वास प्रस्ताव की चर्चाओं ने पूरे राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। कांग्रेस हाईकमान भी हालात पर नज़र बनाए हुए है। क्या सिद्धारमैया अपनी कुर्सी बचा पाएंगे या डीके शिवकुमार सत्ता संभालने की ओर बढ़ रहे हैं? कर्नाटक की राजनीति में बड़ा बदलाव संभव माना जा रहा है।

#KarnatakaPolitics #Siddaramaiah #DKShivakumar #CongressNews #KarnatakaCrisis #PoliticalDrama #BreakingNews #KarnatakaCM #CongressCrisis #IndianPolitics

~HT.410~