जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने आरोप लगाया है कि उप राज्यपाल के कार्यालय द्वारा नियुक्त अधिकारियों ने मुसलमान समुदाय के लोगों के घरों को लक्षित करके तोड़फोड़ की है। यह विवाद तब बढ़ गया जब जम्मू डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जम्मू के ट्रांसपोर्ट नगर में फ्रीलांस पत्रकार अरफाज़ अहमद डैंग का घर गिरा दिया। अब्दुल्ला ने इसे एक “साजिश” करार दिया और कहा कि इसका मकसद चुनी हुई नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार की बदनामी करना है, साथ ही उन्होंने बताया कि ये ध्वस्तियाँ राज्य सरकार या संबंधित मंत्रियों से पूछे बिना की गईं।
#OmarAbdullah #SelectiveDemolitions #JammuKashmirDemolitions #MuslimsTargeted #JDAControversy #NCGovernment #RajBhawanOfficers #JammuDemolitions #PoliticalConspiracy #JammuKashmirNews #NCVsLG #DemolitionsControversy #JammuKashmirUpdates #AbdullahSlamsLG #TargetingMuslims #JammuDevelopmentAuthority