चक्रवाती तूफान दितवाह (Cyclone Ditwaha) काफी रफ्तार से तमिलनाडु, पुडुचेरी , कर्नाटक और दक्षिणी आंध्र (Tamil Nadu, Puducherry, Karnataka, and southern Andhra Pradesh)के तटों की ओर तेजी से बढ़ रहा है। समुद्री किनारे रहने वाले मछुआरों को भी खतरे वाले इलाके से दूर जाने के लिए कहा गया है। इस चक्रवात के चलते 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. चक्रवात के प्रभाव से शनिवार को तमिलनाडु के कई तटीय जिलों में तेज बारिश और तेज हवाएं देखने को मिलीं.
#cyclone #ditwah #cycloneditwah #weather #rainalert #imdalert #heavyrain #flood #cyclonealert #cyclonealert #imd