Surprise Me!

Swara Bhasker के फादर इन लॉ को ब्रेन हेमरेज, बोलीं 'Please pray for my father-in-law'

2025-11-30 3 Dailymotion

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपनी फैमिली में आई एक सडन इमरजेंसी के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके फादर इन लॉ को ब्रेन हेमरेज हुआ है और आज सुबह ही उनकी सर्जरी की गई। स्वरा ने बताया कि वे और उनके पति फहाद अहमद इस समय फैमिली के साथ हैं और हालात को संभाल रहे हैं। उन्होंने सभी से उनके फादर इन लॉ की अच्छी सेहत के लिए दुआ करने की अपील की। स्वरा के इस इमरजेंसी पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर उनके फादर इन लॉ की अच्छी सेहत के लिए दुआएं करते नजर आए।

#SwaraBhasker #FahadAhmad #FatherInLaw #BrainHemorrhage #Emergency #Surgery #HealthUpdate #FamilyCrisis #Prayers #Recovery #BollywoodNews #ActressUpdate #HospitalUpdate #MedicalEmergency #SocialMediaSupport #GetWellSoon #StayStrong #TrendingNews #CelebUpdate #HealingPrayers #PositiveVibes #FamilySupport #IANS