एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में अपनी फैमिली में आई एक सडन इमरजेंसी के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके फादर इन लॉ को ब्रेन हेमरेज हुआ है और आज सुबह ही उनकी सर्जरी की गई। स्वरा ने बताया कि वे और उनके पति फहाद अहमद इस समय फैमिली के साथ हैं और हालात को संभाल रहे हैं। उन्होंने सभी से उनके फादर इन लॉ की अच्छी सेहत के लिए दुआ करने की अपील की। स्वरा के इस इमरजेंसी पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर उनके फादर इन लॉ की अच्छी सेहत के लिए दुआएं करते नजर आए।
#SwaraBhasker #FahadAhmad #FatherInLaw #BrainHemorrhage #Emergency #Surgery #HealthUpdate #FamilyCrisis #Prayers #Recovery #BollywoodNews #ActressUpdate #HospitalUpdate #MedicalEmergency #SocialMediaSupport #GetWellSoon #StayStrong #TrendingNews #CelebUpdate #HealingPrayers #PositiveVibes #FamilySupport #IANS