चुनाव आयोग ने बूथ लेवल ऑफिसर्स, बीएलओ सुपरवाइजर्स और अन्य चुनावी अधिकारियों के लिए सैलरी और मानदेय में बड़ा बदलाव किया है। आयोग ने बीएलओ की सैलरी अब दोगुनी कर दी है, जबकि बीएलओ सुपरवाइजर्स की सैलरी में और इंसेंटिव में भी बढ़ोतरी की गई है। ये फैसला चुनाव प्रणाली को मजबूत करने और फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों की मेहनत को सम्मान देने के उद्देश्य से लिया गया है। चुनाव आयोग के इस फैसले पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
#electioncommission, #blokaunhotehain, #blokisalarykitnihotihai, #blosalarynews