Surprise Me!

संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, विपक्ष के लिए SIR मुद्दा, एनडीए बोला, फिर हारोगे... 

2025-12-01 4 Dailymotion

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन लोकसभा शुरू होते ही विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। विपक्षी सदस्य तख्तियां लेकर वेल में पहुंच गए। स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों से सीट पर लौट जाने की अपील की...लेकिन अपील बेअसर रही। जिसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी। हालांकि केंद्र सरकार ने भी अपनी तरफ से साफ कर दिया है, एसआईआर का मुद्दा संसद में नहीं उठाया जा सकता। सरकार का कहना है, इलेक्टोरल रोल में बदलाव चुनाव आयोग का एक रूटीन प्रोसेस है और इस पर संसद में बहस नहीं हो सकती, लेकिन विपक्ष SIR के मुद्दे को ही लेकर अड़ा हुआ है। जिससे सदन में कार्यवाही नहीं चल पा रही है। 

#SIRcontroversy, #Wintersessionparliament, #electioncommission, #cecgyaneshkumar, #CECimpeachmentbid, #oppositionprotest, #parliamentpolitics, #Delhiblastissue, #delhipollutionissue, #BJPCongressclash