फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपना वर्कआउट रूटीन शेयर किया। 50 साल की उम्र में भी इंडिया की सबसे फिट एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वाली शिल्पा अपनी फिटनेस से फैंस को लगातार मोटिवेट करती रहती हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे बैंडेड फीट-एलीवेटेड ग्लूट ब्रिज एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। वीडियो में शिल्पा ने इस एक्सरसाइज को सही से करने के तरीके बताते हुए इसके फायदे भी शेयर किए। वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा शेट्टी ने 14 साल बाद 2021 की फिल्म 'हंगामा 2' से बड़े पर्दे पर वापसी की थी। हाल ही में वे रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 5' में बतौर जज नजर आई थीं।
#ShilpaShetty #FitnessGoals #WorkoutRoutine #GluteBridge #BandedWorkout #BollywoodFitness #FitnessInspiration #StrengthTraining #GluteWorkout #HealthyLifestyle #WorkoutMotivation #ExerciseTips #CelebrityFitness #FitAt50 #WellnessJourney #TrainingRoutine #HealthAndFitness #GymLife #FitnessLover #BodyStrength #DailyWorkout #FitnessMotivation #IANS