Surprise Me!

Cyclone Ditwah Update: Sri Lanka में कहां गायब हुईं सैकड़ों लाशें? सरकार क्यों नहीं ढूंढ पा रही है?

2025-12-02 3 Dailymotion

श्रीलंका में चक्रवात दितवाह ने भारी तबाही मचा दी है। तेज हवाओं, मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण 330 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 370 से अधिक लोग अब भी लापता हैं। कई गांव मलबे में दबे हैं और राहत टीमें कई क्षेत्रों तक पहुंच भी नहीं पा रही हैं। राष्ट्रपति ने देशभर में आपातकाल घोषित कर अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है। भारत ने तुरंत राहत सामग्री, NDRF टीम और वायुसेना के विमानों के साथ मदद भेजी है। बचाव कार्य जारी है, लेकिन खराब मौसम और टूटे संपर्क मार्ग बड़ी चुनौती बने हुए हैं।

#SriLanka #CycloneDitwah #SriLankaFloods #BreakingNews #DisasterUpdate #ImranKhan #SouthAsiaNews #IndiaHelpsSriLanka #EmergencyUpdate #LatestNews

~HT.96~ED.108~