Bigg Boss 19 में इस हफ्ते का Mid Week Eviction काफी ड्रामेटिक रहा। Nomination की टेंशन के बीच आखिरकार एक contestant को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। Eviction के बाद house में माहौल एकदम बदल गया है, क्योंकि अब makers को अपने Top 5 Finalists लगभग मिल चुके हैं। जैसे-जैसे finale पास आ रहा है, game और भी तेज़ होता जा रहा है। Contestants अब हर task में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं और alliances भी तेजी से बदल रहे हैं। Viewers भी सोशल मीडिया पर अनुमान लगा रहे हैं कि इस बार trophy किसके हाथ लगेगी।
~ED.134~