Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र में संचार साथी ऐप को लेकर जबरदस्त हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष का दावा है कि यह ऐप आपकी निजी चैट, बैंक लेन-देन और फोन गतिविधियों पर नज़र रखने का जरिया बन सकता है। रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस ऐप के जरिए निजता पर बड़ा हमला हो रहा है। सरकार ने इन दावों का खंडन जरूर किया है, लेकिन सवाल जस के तस हैं। क्या संचार साथी ऐप आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा है? इस वीडियो में जानिए पूरी सच्चाई, विवाद और राजनीतिक टकराव।
#ParliamentWinterSession #SancharSaathi #SancharSaathiApp #RandeepSurjewala #WinterSession #RandeepSurjewala #ParliamentNews #PrivacyDebate #IndiaPolitics #DigitalSurveillance #TechNewsIndia #OppositionVsGovernment #WhatsAppPrivacy
~HT.178~PR.250~