Surprise Me!

IANS Exclusive: Malkit Singh ने ‘क्रिसमस कर्मा’ को लेकर शेयर की दिलचस्प बातें

2025-12-04 9 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: सिंगर मलकीत सिंह ने अपनी इंटरनेशनल म्यूजिक जर्नी और फिल्ममेकर गुरिंदर चड्ढा के साथ अपनी नई फिल्म 'क्रिसमस कर्मा' को लेकर IANS से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने एक खास भांगड़ा-स्टाइल क्रिसमस गाना तैयार किया है, और कैसे पंजाबी म्यूजिक की पॉपुलैरिटी अब दुनिया भर में लगातार बढ़ रही है। करीब चार डिकेड के अपने करियर को याद करते हुए उन्होंने 'गुड़ नालो इश्क मीठा' और 'तूतक तूतक तूतिया' जैसे अपने हिट सॉन्ग और अपने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी याद किया। मलकीत सिंह कहते हैं कि कलाकार को हमेशा अपनी संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए। वे 'क्रिसमस कर्मा' को लेकर वे बहुत एक्साइटेड दिखे।

#MalkitSingh #Bhangra #ChristmasKarma #GurinderChadha #PunjabiMusic #GlobalMusic #InternationalArtist #GuinnessRecord #GoodNaloIshqMeetha #TutakTutakTutiya #MusicLegend #SingerLife #BollywoodMusic #FusionBeats #CulturalPride #MusicJourney #NewRelease #FilmMusic #WorldMusic #PunjabiVibes #IconicSongs #ArtistInterview #IANS