Surprise Me!

Indigo Flights Crisis: Indigo 2000 Flights और रद्द करेगा, किराया रिफंड कैसे होगा, यात्रियों से धोखा

2025-12-05 6 Dailymotion

Indigo Flights Crisis: इंडिगो फ्लाइट संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे देशभर में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इंडिगो के द्वारा 2000 और उड़ानें रद्द किए जाने से एयरपोर्ट्स पर अव्यवस्था, लंबी लाइनों और रातभर फंसे यात्रियों की तस्वीरें सामने आई हैं। कई लोग अपना सामान तक ढूंढ नहीं पा रहे हैं। ऐसे हालात में रिफंड कैसे मिलेगा, किन यात्रियों को फुल रिफंड का अधिकार है और क्या-क्या डॉक्यूमेंट जरूरी हैं इन सभी सवालों के जवाब इस वीडियो में विस्तार से समझाए गए हैं। अगर आप भी इस संकट से प्रभावित हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।

#Indigo #IndigoCrisis #IndigoFlightsCrisis #DGCA #IndigoNews #IndigoFlights #FlightCancellation #IndigoCrisis #IndigoRefund #AirportChaos #IndianAviation #TravelUpdate #FlightRefund #AirTravelIndia #BreakingNews

~HT.318~PR.250~