नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने नई ब्याज दरों का ऐलान कर दिया है। आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के बाद नई दरों की घोषणा की। ब्याज दरों में इस बार 25 बेसिस पॉइंट की कमी की गई है। अब नई रेपो रेट 5.5% से घटकर 5.25% हो गई है। एमपीसी की पिछली बैठक 1 अक्टूबर को हुई थी, जिसमें रिजर्व बैंक ने रेपो दर 5.5 फीसदी पर स्थिर रखी थी। इस साल रेपो रेट में यह चौथी कटौती है। साल की शुरुआत में रेपो रेट 6.5% थी, जो अब घटकर 5.25% हो गई है।
#RBI #RepoRate #ReverseRepoRate #HomeLoan #CarLoan #BusinessLoan #RBIGoverner #GovernerSanjayMalhotra #MonetaryPolicy #ReserveBankOfIndia #GDP #InflationRate #BusinessWorld #EconomicGrowth #CentralGovernment #PMNarendraModi #EconomicPolicy #Americatariff #Tariffwar