Indigo की फ्लाइट कैंसिल होने पर Mumbai Airport में एक African महिला ने बड़ा हंगामा कर दिया। महिला पहले जोर-जोर से चीखी और फिर गुस्से में काउंटर पर चढ़ गई, जिससे एयरपोर्ट पर मौजूद लोग हैरान रह गए। महिला का आरोप था कि उसकी Indigo Flight क्यों कैंसिल हुई इसकी कोई सही जानकारी नहीं दी गई। वह लगातार पूछती रही कि एयरलाइन ने उसे नोटिफिकेशन क्यों नहीं भेजा। स्टाफ ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन महिला का गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया।
#Indigo #MumbaiAirport #AirportDrama #FlightCancel #ViralVideo #filmibeat
~HT.318~ED.134~PR.128~