'मे आई कम इन मैडम?' फेम इंडियन एक्ट्रेस नेहा पेंडसे अपने पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी दो खूबसूरत तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें नेहा बड़ी ही सादगी के साथ क्लासिक मिरर सेल्फि क्लिक करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में उन्होंने ओवरसाइज्ड व्हाइट टी-शर्ट को फ्लोई ऑफ व्हाइट स्कर्ट के साथ पेयर किया है, जो उन्हें कम्फर्टेबल और इजी-ब्रीजी लुक दे रहा है। इसके साथ मरून शोल्डर बैग कैरी किया जो उन्हें जो उनकी लाइट-टोंड आउटफिट को एक ब्यूटिफुल कंट्रास्ट दे रहा है। वहीं रिस्ट पर गोल्डन वॉच, ब्रेसलेट ,मिनिमलिस्ट इयररिंग्स, ब्लैक फॉर्म्ड ग्लासेस, एयरपॉड्स उनके लुक में मॉर्डन टच दे रहा है। ओवरऑल तस्वीरों में वे एलीगेंट और एफर्टलेसली चिक लुक में नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में नेहा ने टेक्स्ट भी दिया है, जिसमें उन्होंने खुद को क्लाउड डांसर बताया है।
#NehaPendse #IndianActress #MirrorSelfie #InstagramStories #OversizedTshirt #OffWhiteSkirt #CasualStyle #ComfyLook #BreezyVibes #MaroonBag #GoldenWatch #MinimalistJewelry #ChicLook #ElegantStyle #BlackFrames #AirPodsStyle #CloudDancer #TVShows #BollywoodActress #BiggBoss12 #FashionInspo #SocialMediaStar #IANS