Surprise Me!

Jamie Lever ने फैमिली के साथ देखा बिग बॉस फिनाले वीक, शेयर किया खास moment!

2025-12-06 5 Dailymotion

मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी एक्ट्रेस और कॉमेडियन जेमी लीवर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक प्यारी फैमिली फोटो फैंस के बीच शेयर की है। जिसमें जेमी फैमिली के साथ बैठी हुई हैं मुस्कुराते हुए सेल्फि लेती नजर आ रही हैं। इस फैमिली फोटो में उनके फादर जॉनी लीवर, मां सुजाता जनुमाला और भाई जेसी लीवर दिखाई दे रहे हैं। जेमी ने फोटो के साथ कैप्शन में मेंशन किया कि उनकी फैमिली एक साथ बैठकर बिग बॉस के फिनाले वीक को देख रही है। इस फैमिली मोमेंट पर फैंस कमेंट के जरिए अपना प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जेमी लीवर अपने पिता जॉनी लीवर की तरह मिमिक्री और स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं।


#JamieLever #JohnnyLever #FamilyPhoto #BiggBossFinale #JesseLever #SujataJanumala #CelebrityFamily #ViralPost #FamilySelfie #ComedyActress #StandUpComedian #MimicryArtist #SocialMediaBuzz #FansReaction #BollywoodComedy #FamilyMoment #ComedyShows #KapilSharmaShow #ComedyCircus #PopKaun #Housefull4 #BhootPolice #IANS