टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस Roopal Tyagi ने एक्टर Nomish Bhardwaj के साथ शादी कर ली है। यह खूबसूरत समारोह करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में बेहद सिंपल तरीके से आयोजित किया गया। शादी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। फैंस और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने कपल को शुभकामनाएं दी हैं। शादी के बाद दोनों की खुशी साफ झलक रही है और फैंस भी उनकी नई ज़िंदगी के लिए दुआएं भेज रहे हैं।
#RoopalTyagi #NomishBhardwaj #CelebrityWedding #TVActress #WeddingNews #filmibeat
~ED.118~