Surprise Me!

Rajasthan Weather : जयपुर में मौसम का मिजाज ठंडा, रात में गलन तो दिन में धूप की तपिश अच्छी

2025-12-08 190 Dailymotion

राजधानी जयपुर में आज सवेरे मौसम का मिजाज ठंडा रहा। हालांकि दिन में धूप की तपिश भी अब अच्छी लगने लगी है। वहीं रातें ठंडी होने से तेज सर्दी का अहसास हो रहा है। अलसुबह भी लोग अब अलाव का सहारा लेने लगे हैं। वहीं प्रदेश की कई जिलों में आज भी तापमान या तो ​िस्थर रहा या गिरावट महसूस हुई। आज प्रदेश के पूर्वी अंचल, ढंढाड़ अंचल, रेगिस्तानी जिलों, शेखावाटी अंचल व सरहदी ​अंचल में तापमान में गिरावट से तेज सर्दी का अहसास हुआ।