Surprise Me!

"500 करोड़ में सीएम...", नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का बयान, बीजेपी हमलावर

2025-12-08 2 Dailymotion

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्‍नी और कांग्रेस नेता नवजोत कौर ने पहले बयान दिया कि सीएम बनने के लिए 500 करोड़ रूपये चाहिए होते हैं...अब उन्होंने सफाई दी कि उनके 500 करोड़ रुपये वाले बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है...दरअसल एक सवाल के जवाब में नवजोत कौर ने कहा था कि मुख्‍यमंत्री वही बनता है, जो 500 करोड़ रुपये की अटैची देता है...अब उनके इस बयान पर राजनीति प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं...बीजेपी नवजोत कौर सिद्धू पर हमलावर है..अब बीजेपी दावा कर रही है कि कांग्रेस में सीएम पद की कुर्सी 500 करोड़ में बिकती है। अब इस पर राजनीति शुरु हो गई है। 

#Navjotkaurstatement, #punjabcongresscrisis, #sidhucmface, #congressinternalconflict, #punjabpoliticalnews, #navjotsinghsidhu, #punjab punjabcongress