मुंबई, महाराष्ट्र: IANS के साथ खास बातचीत में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ‘रंगीला’ के दोबारा रिलीज होने पर अपनी यादें ताजा कीं और बताया कि फिल्म बनाते समय आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ को फिल्म के लिए किस तरह चुना गया। उन्होंने ‘रंगीला’ की रंगीन, म्यूजिक से भरी दुनिया की तुलना ‘सत्या’ की कड़वी हकीकत से की, जिसे उन्होंने इसके तुरंत बाद बनाया था। राम गोपाल वर्मा ने ए. आर. रहमान और आशा भोसले की तारीफ करते हुए उनकी पहली कोलैबोरेशन के बारे में भी चर्चा की।
#Rangeela #RamGopalVarma #AamirKhan #UrmilaMatondkar #JackieShroff #ARRahman #AshaBhosle #Bollywood #FilmRerelease #CastingProcess #MusicalFilm #Satya #Filmmaking #BehindTheScenes #Collaboration #90sCinema #HindiFilmIndustry #MovieMemories #DirectorInterview #ClassicBollywood #FilmMusic #CinemaJourney #IANS