संसद के शीतकालीन सत्र में वंदे मातरम को लेकर असदुद्दीन ओवैसी और संबित पात्रा के बीच तीखी बहस देखने को मिली। दोनों नेताओं ने अपने-अपने पक्ष रखते हुए जोरदार तर्क दिए, जिससे सदन का माहौल गर्म हो गया। इस वीडियो में पूरी बहस, दोनों ओर की प्रतिक्रियाएँ और संसद में उठा मुद्दा विस्तार से दिखाया गया है। जानिए कैसे शुरू हुई यह बहस और इसका क्या असर पड़ा। संसद की महत्वपूर्ण बहसें, बड़े बयान और राजनीतिक अपडेट्स देखने के लिए वीडियो पूरा देखें।
#ParliamentSession #SambitPatra #AsaduddinOwaisi #VandeMataramDebate #WinterSession #PoliticalDebate #IndianPolitics #LokSabha #BreakingNews #ParliamentLive
~HT.96~