Indresh Upadhyay Jaimala Video Viral: कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी उदयपुर में बड़ी ही भव्यता और शालीनता के साथ संपन्न हो गई है। इस विवाह में कई बड़े संत, महंत और सेलिब्रिटी न शिरकत की। इंद्रेश उपाध्याय की शादी सोशल मीडिया ट्रेंड कर रही है। उनकी शादी के सारे वीडियो और फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिसने लोगों के दिल जीत लिए हैं। वहीं सबसे ज्यादा जो वीडियो वायरल हो रहा है वो है कथावाचक की जयमाला का जिसमें वो अपनी पत्नी के आगे झुकते नजर आते हैं।
#IndreshUpadhyay #ShipraSharma #JaimalaVideo #OldVideoViral #IndreshUpadhyayWedding #ShipraSharmaViral #BageshwarDham #ViralVideo #SocialMediaDebate #WeddingTroll
~PR.115~HT.408~ED.120~