वर्ल्ड फेमस एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने दीया मिर्जा के साथ एक खास याद शेयर की और उनके 44th बर्थडे पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दीं हैं। प्रियंका ने सोशल मीडिया हैंडल पर दीया के साथ की एक मेमोरेबल तस्वीर को शेयर किय। इंस्टाग्राम स्टोरी में प्रियंका ने दीया के साथ अपनी एक यादगार तस्वीर शेयर की और और उसके साथ एक खास बर्थडे नोट लिखा। तस्वीर में प्रियंका और उनकी डॉटर मालती मैरी और दीया को एक साथ देखा जा सकता है। तस्वीर में दोनों एक्ट्रेसेस मुस्कुराते हुए कैमरे को लुक देते नजर आ रही हैं।बता दें, दोनों एक्ट्रेसेस की दोस्ती काफी पुरानी है, जो साल 2000 में मिस इंडिया कॉम्पिटिशन के दिनों से चली आ रही है।
#PriyankaChopra #DiaMirza #BirthdayWishes #BollywoodActresses #InstagramStory #ThrowbackPhoto #MaltiMarie #FriendshipGoals #MissIndia2000 #BirthdayCelebration #HeartfeltNote #WarmWishes #CelebrityBond #BollywoodNews #ViralPost #SpecialMemory #FilmCareer #ActressDuo #SocialMediaBuzz #BollywoodFriendship #BirthdayMessage #CelebrityPost #IANS