UP में SIR यानी Special Intensive Revision को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गई है। इस मुद्दे पर Samajwadi Party के अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने अपनी रणनीति का खुलासा किया, जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चा का नया सन्नाटा छा गया। उन्होंने SIR प्रक्रिया के संभावित असर और विपक्षी दलों के खिलाफ अपने कदमों की रूपरेखा साझा की। वीडियो में देखें Akhilesh Yadav के प्लान की पूरी जानकारी, Samajwadi Party की रणनीति और UP की राजनीतिक परिस्थितियों पर इसका असर। जानें कैसे SIR को लेकर राजनीतिक खेल और मुकाबला नया मोड़ ले रहा है।
#AkhileshYadav #SIRDebate #SamajwadiParty #UPPolitics #ElectionReforms #PoliticalStrategy #UPNews #OneIndiaNews #IndianPolitics #SpecialIntensiveRevision
~HT.318~GR.122~