Surprise Me!

AAP सांसद Sanjay Singh ने Rajya Sabha में BJP को जबरदस्त घेरा, सदन में मचा जमकर हल्ला

2025-12-10 7 Dailymotion

राज्यसभा में वंदे मातरम की चर्चा के दौरान AAP सांसद संजय सिंह ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देशभक्ति के नारों का सहारा लेकर अपने गुनाह और भ्रष्टाचार छिपा रही है। संजय सिंह ने वंदे मातरम का वास्तविक अर्थ सदन में समझाते हुए कहा कि यह नारा सत्ता बचाने का नहीं, देश बचाने का प्रतीक है। उनके जोशीले भाषण के दौरान सदन में कई बार देशभक्ति के नारे गूंजे और अंत में जोरदार तालियों के साथ उनका भाषण खत्म हुआ।

#ParliamentWinterSession #SanjaySingh #VandeMataram #VandeMataramDebate #SanjaySinghOnVandeMataram #SanjaySinghSpeech #SanjaySinghLatestNews #ParliamentLatestNews

~ED.106~HT.408~GR.122~