राज्यसभा में वंदे मातरम की चर्चा के दौरान AAP सांसद संजय सिंह ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी देशभक्ति के नारों का सहारा लेकर अपने गुनाह और भ्रष्टाचार छिपा रही है। संजय सिंह ने वंदे मातरम का वास्तविक अर्थ सदन में समझाते हुए कहा कि यह नारा सत्ता बचाने का नहीं, देश बचाने का प्रतीक है। उनके जोशीले भाषण के दौरान सदन में कई बार देशभक्ति के नारे गूंजे और अंत में जोरदार तालियों के साथ उनका भाषण खत्म हुआ।
#ParliamentWinterSession #SanjaySingh #VandeMataram #VandeMataramDebate #SanjaySinghOnVandeMataram #SanjaySinghSpeech #SanjaySinghLatestNews #ParliamentLatestNews
~ED.106~HT.408~GR.122~