Surprise Me!

Pakistan का बंटवारा तय! Asim Munir और Shehbaz Sharif मिलकर करेंगे 12 टुकड़े, जानिए क्या है वजह

2025-12-10 1 Dailymotion

इस वीडियो में हम पाकिस्तान के चारों प्रांतों के 12 हिस्सों में बंटवारे की योजना पर चर्चा करते हैं। पाकिस्तान के संचार मंत्री अब्दुल अलीम खान ने कहा है कि छोटे-छोटे प्रांत बनाने से शासन बेहतर होगा। उनका कहना है कि सिंध और पंजाब में तीन-तीन नए प्रांत बन सकते हैं, वहीं बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में भी ऐसा विभाजन संभव है। अलीम खान ने यह भी बताया कि आसपास के देशों में छोटे प्रांत हैं, इसलिए पाकिस्तान में भी यही होना चाहिए। उनकी पार्टी IPP पीएम शहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार का हिस्सा है। पूरी जानकारी और विश्लेषण के लिए वीडियो देखें।

#PakistanPolitics #AbdulAleemKhan #IPP #PakistanNews #ProvincialReorganization #ShehbazSharif #Balochistan #Sindh #Punjab #PoliticalUpdate

~ED.106~HT.408~