इस वीडियो में हम पाकिस्तान के चारों प्रांतों के 12 हिस्सों में बंटवारे की योजना पर चर्चा करते हैं। पाकिस्तान के संचार मंत्री अब्दुल अलीम खान ने कहा है कि छोटे-छोटे प्रांत बनाने से शासन बेहतर होगा। उनका कहना है कि सिंध और पंजाब में तीन-तीन नए प्रांत बन सकते हैं, वहीं बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में भी ऐसा विभाजन संभव है। अलीम खान ने यह भी बताया कि आसपास के देशों में छोटे प्रांत हैं, इसलिए पाकिस्तान में भी यही होना चाहिए। उनकी पार्टी IPP पीएम शहबाज शरीफ की गठबंधन सरकार का हिस्सा है। पूरी जानकारी और विश्लेषण के लिए वीडियो देखें।
#PakistanPolitics #AbdulAleemKhan #IPP #PakistanNews #ProvincialReorganization #ShehbazSharif #Balochistan #Sindh #Punjab #PoliticalUpdate
~ED.106~HT.408~