Surprise Me!

सोनिया गांधी को कोर्ट के नोटिस पर सियासत, बीजेपी बोली, इसलिए SIR जरूरी

2025-12-10 3 Dailymotion

देश के कई राज्यों में किए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर कांग्रेस पार्टी समेत विपक्ष के नेताओं द्वारा लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी का नाम भारतीय नागरिकता मिलने से पहले ही दिल्ली की मतदाता सूची में दर्ज होने का आरोप लगा है और मामले की जांच करवाने और उनपर केस दर्ज करने की मांग की गई है। इस मांग पर राउज एवेन्यू के विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने की अदालत ने सोनिया गांधी और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। इस नोटिस को लेकर विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है और डराने की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि एनडीए के नेता इसे सही बता रहे हैं और कांग्रेस पर हमलावर हैं, साथ ही कह रहे हैं कि इसलिए देश में SIR जरूरी है।


#SoniaGandhi, #voterlist, #citizenship, #Delhicourt, #electionfraud, #falsedocuments, #Indiancitizenship, #1980voterlist, #RouseAvenueCourt, #NewDelhi