Surprise Me!

Lok Sabha में गरजा सरदार Raja Warring: लुधियाना शादी में चली गोली; भरी सदन में सरकार को ललकारा

2025-12-11 8 Dailymotion

पंजाब के कांग्रेस सांसद अमरिंदर सिंह बराड़ ने संसद में राज्य में बढ़ती गुंडागर्दी और भय के माहौल पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि लोगों को विदेश और जेल से फोन करके फिरौती मांगी जा रही है और न देने पर हत्या तक हो रही है। हाल ही में लुधियाना में दिनदहाड़े शादी समारोह में गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई। उन्होंने अकाली दल द्वारा गैंगस्टर को टिकट देने और उसके जरिए सरपंचों व अधिकारियों को धमकाने की घटना को भी गंभीर बताया। बराड़ ने राज्य सरकार और पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए गृह मंत्री से संज्ञान लेने का आग्रह किया।

#AmarinderSinghRajaWarring #AmarinderSinghRaja #Congress #BJP #AAP #AmarinderSinghOnPunjab #AmarinderSinghSpeech, #Parliament Winter Session

~HT.178~