Surprise Me!

Rahul Gandhi ने Gyanesh Kumar को Lok Sabha में ललकारा, क्यों कहा BJP बचा नहीं पाएगी, कानून बदलेंगे?

2025-12-11 3 Dailymotion

Rahul Gandhi Parliament Speech: लोकसभा सत्र में राहुल गांधी और ज्ञानेश कुमार के बीच तीखी बहस ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया। विपक्ष और सरकार के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए, जहाँ राहुल ने नियमों और कानूनों पर कड़ा रुख दिखाया। यह वीडियो संसद में हुई बहस, राजनीतिक रणनीतियों और इसके बड़े प्रभावों को विस्तार से समझाता है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि यह टकराव आने वाले समय की दिशा तय कर सकता है। ताज़ा अपडेट, विपक्ष की दलीलें और सत्ता पक्ष की प्रतिक्रियाएँ सब कुछ इस रिपोर्ट में संक्षेप और संतुलित तरीके से प्रस्तुत है।

#RahulGandhi #GyaneshKumar #ParliamentWinterSession #BJP #EC

~HT.318~PR.250~ED.106~