Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगों की कथित साजिश के आरोप में पाँच साल से जेल में बंद उमर खालिद (Umar Khalid) को करकरडूमा कोर्ट से 14 दिनों की अंतरिम जमानत मिल गई है। यह राहत उसे अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए दी गई है, लेकिन अदालत ने कड़ी शर्तें भी लगाई हैं दिल्ली-एनसीआर से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी, लोकेशन ऑन रखनी होगी और केवल परिवार व करीबी लोगों से ही मिलने की इजाज़त होगी। यह फैसला आते ही सियासत भी तेज हो गई है और महबूबा मुफ्ती ने न्याय प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। अब सबकी नजर 29 दिसंबर को उसके सरेंडर पर होगी।
#UmarKhalid #DelhiRiots #UmarKhalidInterimBail #KarkardoomaCourt #UPA #MahboobaMufti #DelhiNews #BreakingNews #IndianJudiciary #LatestUpdate
~PR.250~HT.408~ED.110~