Zelensky ने America के प्रस्ताव पर उठाए सवाल, रूस-यूक्रेन युद्ध और वेनेजुएला संकट पर पुतिन का बड़ा दांव। जानिये क्या है 20 सूत्रीय शांति फार्मूला और मादुरो कनेक्शन। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia-Ukraine War) को खत्म करने के लिए अमेरिका की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने साफ कर दिया है कि अमेरिका की अगुवाई में चल रही शांति वार्ता बेहद कठिन दौर में है। खासकर डोनेट्स्क (Donetsk) और जापोरिज्जिया परमाणु संयंत्र (Zaporizhzhia Nuclear Plant) के मुद्दों पर सहमति नहीं बन पा रही है। अमेरिका ने 20 बिंदुओं वाला प्रस्ताव दिया है, जिसमें डोनबास में फ्री इकोनॉमिक जोन बनाने और सेना को पीछे हटाने की बात कही गई है।
About the Story:
Ukrainian President Zelensky admits peace talks with Russia are stalling over territorial disputes in Donetsk and the Zaporizhzhia plant. Meanwhile, tension escalates as Putin backs Venezuela's Maduro against US sanctions following an oil tanker seizure. Watch the full analysis on Oneindia Hindi.
#RussiaUkraineWar #PutinVsZelensky #VladimirPutin #WorldNews #OneindiaHindi
~HT.318~ED.108~