Surprise Me!

Dhurandhar फिल्म पर Jinnah को लेकर Ahmar Mustikhan ने दिया चौकाने वाला बयान, विवाद ने पकड़ी आग!

2025-12-13 10 Dailymotion

फिल्म ‘धुरंधर’ में जिन्ना का सीधे तौर पर जिक्र नहीं है, लेकिन संजय दत्त का किरदार ‘द जिन्न’ कराची के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट असलम चौधरी से प्रेरित है, जिन्हें ‘जिन्ना’ कहा जाता था। फिल्म का कुछ हिस्सा कराची के लियारी इलाके से जुड़ा है, जिससे दर्शकों में ‘जिन्ना’ और ‘द जिन्न’ के बीच एक कनेक्शन बनता है। बलूच एक्टिविस्ट अहमर मुस्तिखान का कहना है कि फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जिसे लेकर इसे बैन किया जाए, और उन्होंने जिन्ना को लेकर भी अपने विचार साझा किए।

#AhmarMustikhan #Balochistan #Pakistan #Dhurandhar #BalochActivist #DhurandharControversy #DhurandharBan #DhurandharJinnah

~ED.110~HT.408~