Surprise Me!

‘फ्लिपरैची’ की बीट पर Jackky Bhagnani ने शेयर किया अपना स्लो मो वीडियो, Fans ने बरसाया प्यार

2025-12-13 5 Dailymotion

बॉलीवुड एक्टर एंड प्रोड्यूसर जैकी भगनानी हाल ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड फोलो करते नजर आए, दरअसल जैकी ने इस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक स्लो मोशन वीडियो शेयर किया, जिसमें ट्रडिशनल आउटफिट में क्लासिक और रॉयल देसी स्टाइल में वॉक करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जैकी ने पेस्टल ग्रीन कलर का कुर्ता-पायजामा को मैचिंग स्टोल के साथ पेयर किया है। ओवरऑल उनका ये लुक सिंपल, रिच और रॉयल लग रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में एक्टर ने ट्रेंड में चल रहे म्यूजिक 'FA9LA' का यूज किया है, जो कि हाल ही में रिलीज हुई मूवी 'धुरंदर' का है। सोशल मीडिया यूजर्स उनके इस नवाबी लुक पर तारीफों के साथ जमकर प्यार बरसाते नजर आए।

#JackkyBhagnani #BollywoodActor #BollywoodDirector #TraditionalLook #RoyalDesiStyle #KurtaPajama #EthnicWear #CelebrityFashion #InstaReel #SlowMoVideo #TrendingMusic #Flipperachi #Dhurandhar #PunjabiVibes #DesiSwag #RoyalOutfit #IndianFashion #StyleIcon #CelebrityStyle #FashionInspo #SocialMediaTrend #InstaTrend #IANS