बॉलीवुड वेटरन एक्टर जैकी श्रॉफ ने तबला वादकउस्ताद जाकिर हुसैन की डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी है। जैकी श्रॉफ ने इंडियन क्लासिकल म्यूजिक में उनके वैल्युएबल कॉन्ट्रायबेशन को याद किया। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस्ताद जाकिर हुसैन की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की। वेटरन एक्टर ने उस्ताद जाकिर हुसैन को याद करते हुए तस्वीर पर टेक्स्ट दिया है। बता दें, उस्ताद जाकिर हुसैन को अपने समय का सबसे महान तबला वादक माना जाता है। उन्होंने कई तरह के संगीत में काम किया और इंडियन क्लासिकल म्यूजिक को पूरी दुनिया तक पहुंचाया है। 15 दिसंबर साल 2024 को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में उन्होंने 73 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। वे इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित थे।
#JackieShroff #ZakirHussain #DeathAnniversary #Tribute #IndianClassicalMusic #TablaLegend #MusicIcon #BollywoodVeteran #CelebrityTribute #MusicLegacy #IndianMusic #LegendaryArtist #RIPZakirHussain #RememberingZakir #CulturalHeritage #GlobalMusic #BollywoodNews #Housefull5 #WelcomeToTheJungle #ArtistForever #MusicMaestro #InMemory #IANS